Voice Of News 24
20 Oct 2024 08 :48 AM
ब्यूरो रिपोर्ट
विजया किशोर राहतकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
विजया किशोर राहतकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने रेखा शर्मा की जगह यह पद संभाला है। राष्ट्रीय महिला आयोग भारत में महिलाओं के अधिकारों और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने वाली एक प्रमुख संस्था है, और इस नई नियुक्ति के साथ राहतकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने वाली हैं।राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा के तहत की गई नियुक्ति तीन साल के लिए है।
विजया राहतकर का एक समृद्ध राजनीतिक अनुभव है, और वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने के प्रति प्रतिबद्ध रही हैं। इस नियुक्ति से राष्ट्रीय महिला आयोग को नए दृष्टिकोण और नेतृत्व की उम्मीद है, जिससे महिला सशक्तिकरण के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।
NCW is pleased to share that in pursuance of Section 3, NCW Act, 1990, the Central Government has nominated Smt. Vijaya Kishore Rahatkar as the Chairperson of National Commission for Women. @VijayaRahatkar @PIB_India @PIBWCD pic.twitter.com/BHk3inwq3Q
— NCW (@NCWIndia) October 19, 2024