Voice Of News 24
07 Oct 2024 11:21 AM
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जब से रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है, तभी से रोहित शर्मा के प्रेमियों की खुशी दोगुनी हो गई है। शोएब अख्तर ने क्या कुछ ऐसा कहा कि रोहित शर्मा के फैंस खुशी से झूम उठे? पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिए बयान में उन्होंने बताया कि रोहित मौजूदा समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है।
शोएब अख्तर ने कहा कि रोहित शर्मा दुनिया के उन बल्लेबाजों में से हैं जो गेंदबाजों को अपना दुश्मन मानते हैं और उन्हें किसी भी वक्त ध्वस्त कर सकते हैं। शोएब अख्तर ने रोहित की आक्रामक शैली और उनकी तकनीकी दक्षता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित जब लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाज के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम हो जाता है।
IND W vs PAK W:भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया,सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद भी बरकरारhttps://t.co/UApkFrIo1X
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 7, 2024
अख्तर का मानना है कि रोहित शर्मा के पास वो विशेषता है जो किसी भी महान बल्लेबाज में होनी चाहिए।
शोएब अख्तर ने विशेष रूप से रोहित की पुल शॉट खेलने की क्षमता की सराहना किया और कहा कि यह शॉट उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिससे वे किसी भी पेसर की गति को आसानी से नियंत्रित कर लेते हैं।
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया ,सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 7, 2024
शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा का क्रीज पर रवैया गेंदबाजों के लिए डरावना होता है। उन्होंने कहा कि रोहित न केवल बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं, बल्कि वे गेंद को बहुत अच्छी तरह से पढ़ते हैं और परिस्थिति के अनुसार खेलते हैं।
रोहित शर्मा के बारे में अख्तर की यह बातें उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय हैं।
जो अब उनके प्रेमियों में ये गर्व की झलकियां जोरो-शोरों पर है।