IND W vs PAK W:भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया,सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद भी बरकरार

Voice Of News 24 

07 Oct 2024 10:02 PM

स्पोर्ट्स डेस्क ,Sumit Saini 

भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आगाज हार से हुई हो लेकिन भारतीय टीम के लिए काल का दिन बहुत ही शानदार रहा।भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट। 

भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आगाज हार से हुई हो लेकिन भारतीय टीम के लिए काल का दिन बहुत ही शानदार रहा।भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

ग्रुप ए के मैच में रविवार को पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर सिर्फ 105 रन ही बना पाई। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना खाता भी खोला। अब हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का अगला मैच नौ अक्टूबर को श्रीलंका से होगा।

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी महिला टीम में सिर्फ चार बल्लेबाज ही ऐसी थीं, जो दोहरे अंक में पहुंच पाई। इनमें मनीबा अली (17 रन), निदा डार (28 रन), फातिमा सना (13 रन), सैयदा आरुव शाह (14 रन) शामिल हैं। इसी वजह से टीम 20 ओवर्स में 105 रन बना सकी। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

 

 

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा (32 रन), जेमिमा रोड्रिगेज (23 रन), हरमनप्रीत कौर (29 रन) ने छोटी लेकिन शानदार पारियां खेली और टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत गेंद को खेलते समय गिर गई थीं। उससे उन्हें गर्दन में दिक्कत महसूस हुई और वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

 

Maharajganj News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *