भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया ,सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

Voice Of News 24 

07 Oct 2024 08:24 AM

स्पोर्ट्स डेस्क,Sumit Saini 

भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में अपना कमाल का प्रदर्शन दिखाया। सूर्यकुमार यादव के लिए भी बांग्लादेश के खिलाफ यह टी20 मुकाबला काफी अहम था। क्योंकि वह भारतीय सरजमीं पर पहली बार टीम भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। कल का दिन भारतीय प्रशसंको के लिए खास रहा भारतीय महिला टीम ने भी टी 20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान तीन को पीट दिया।

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिटन दास का विकेट लेकर अपनी मनसा जाहिर कर दी। दास ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन ने 8, तौहीद हृदोय ने 12, महमुदुल्लाह ने 1 रन की पारी खेली।

इस खबर को देखे

जाकिर अली ने 8, कप्‍तान शांतो ने 27, रिशाद हुसैन ने 11, तस्कीन अहमद ने 12 रन बनाए। शोरफुल इस्लाम का खाता तक नहीं खुला वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 1 रन बनाया। मेहदी हसन मिराज 32 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके भी लगाए।

128 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाए दिए। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े।

 

 

दूसरे ओवर में शर्मा रन आउट हुए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद संजू ने कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 29 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान स्‍काई ने 2 चौकों के साथ ही 3 छक्‍के लगाए।

5वें ओवर में टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। सलामी बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने 6 चौकों की मदद से 19 गेंदें पर 29 रन बनाए। डेब्‍यू मैच खेल रहे नीतिश रेड्डी 15 गेंदों पर 16 रन और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली।

 

 

Maharajganj News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *