बसपा ने यूपी की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी ,देखें किसे कहां से मिला टिकट

Voice Of News 24

12 Apr 2024 12:54 PM

बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को यूपी की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है।
इस सूची मे 9 सीटों पर उम्मीदवारों के घोषित किए गए है। बहुजन समाज पार्टी में आजमगढ़ घोसी एटा समेत अन्य सीटों के नाम शामील है!

गोरखपुर से जावेद सिमनानी , अयोध्या से सच्चिदानन्द पांडे को उम्मीदवार बनाया बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को मौका दिया है। आजमगढ़ से भीम राजभर , घोसी बालकृष्ण चौहान , एटा से मोहम्मद इरफान , धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, चन्दौली लोकसभा सीट से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और रॉबट्सेगंज सीट से धनेश्वर गौतम को मौका दिया है।

https://x.com/bspsocialmedi/status/1778635329530175743

बसपा सुप्रीम मायावती ने यूपी में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान तो कर दिया है लेकिन अब तक वो खुद जमीन पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतरी है. हालांकि उनके भतीजे और बसपा के कोआर्डिनेटर आकाश आनंद लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी अब 14 अप्रैल से जमीन पर उतरने की तैयारी कर रहीं हैं. बसपा सुप्रीमो सहारनपुर और मुजफ्फनगर से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *