
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में इटावा सीट से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया को बिजली अधिकारी से मारपीट के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
आगरा- न्यायालय के आदेश का ह्रदय से सम्मान और स्वीकार करता हूँ और जो अधिकार है अपील करने का, अपील करेंगे।#drramshankarkatheria pic.twitter.com/8CcplG4syb
— Dr Ramshankar Katheria (मोदी का परिवार) (@DrRamShankarMP) August 5, 2023
अदालत ने कठेरिया पर 50 हज़ार जुर्माना और दो साल कारावास की सज़ा सुनाई है.


