



Voice of news 24
28 Jul 2023 18:17PM
जाने-माने रंगमंच और फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, पंकज कपूर और रत्ना पाठक शाह ‘दिल्ली रंगमंच महोत्सव’ के चौथे संस्करण में अपनी अदाकारी के जौहर बिखेरेंगे। यह महोत्सव चार अगस्त से यहां शुरू होगा।.
‘अल्केमिस्ट लाइव’ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में रंगमंच के कुछ बेहतरीन कलाकार दिल्ली में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी सभागार और ओपी जिंदल सभागार में तथा पड़ोसी हरियाणा के गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन्स में प्रस्तुतियां देंगे। यह महोत्सव तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है।.