
मेरठ

मेरठ जनपद के बदलते मौसम और बढ़ते संक्रमण के कारण मेरठ में डेंगू, टाइफाइड और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में तेजी आई है, जिससे अस्पतालों के ब्लड बैंकों पर दबाव बढ़ गया है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के बदलते मौसम और बढ़ते संक्रमण के कारण मेरठ में डेंगू, टाइफाइड और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में तेजी आई है, जिससे अस्पतालों के ब्लड बैंकों पर दबाव बढ़ गया है।
मुख्य बिंदु
मांग में वृद्धि: संक्रामक बीमारियों के चलते खून (ब्लड) और जंबो पैक (प्लेटलेट्स) दोनों की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।
सर्वाधिक डिमांड वाले ग्रुप: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी प्रिया गुप्ता के अनुसार, इन दिनों B और O ब्लड ग्रुप की सबसे ज्यादा मांग है। इसके अलावा A+ और O+ की डिमांड भी बढ़ी है।
दैनिक सप्लाई: औसतन हर दिन लगभग 60 यूनिट तक ब्लड मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
संकट की आशंका: प्रभारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यदि संक्रमण बढ़ता है, तो खून की कमी का संकट खड़ा हो सकता है।
ब्लड बैंक प्रभारी की अपील
प्रिया गुप्ता ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा:
डेंगू और वायरल मरीजों के इलाज में देरी न हो, इसके लिए रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं।
सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेशन के लिए आगे आएं।
जरूरतमंदों के लिए समूह स्तर पर ब्लड बैंक से संपर्क करें।
जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड बैंक को खून अवश्य दान दें।
बलरामपुर में धान खरीद की धीमी रफ्तार: 4 नए केंद्र स्वीकृत, 40 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्यhttps://t.co/3BB0RdryFQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 8, 2025







