बलरामपुर: मूर्ति विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महिलाओं, युवाओं और बच्चों समेत लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए।

यह हादसा उतरौला–गोंडा मुख्य मार्ग पर राजेंद्रगंज के पास हुआ, जब श्रद्धालु गुमडी घाट से मूर्ति विसर्जित कर अपने घर लौट रहे थे।

क्षमता से अधिक सवारियां और तेज रफ्तार बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राली में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और वाहन की स्थिति भी ठीक नहीं थी। तेज रफ्तार के कारण असंतुलित मोड़ पर ट्राली अचानक पलट गई। श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घायलों में भजनू (38) निवासी तिवरीपुरवा और सरहसवा निवासी उर्मिला (40), दुलारपति (32), स्वाती (20), आकाश (19), जाह्नवी (8) और खुशबू (22) शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

SDM और CO मौके पर पहुंचे, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही उतरौला के सीओ और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

श्रीदत्तगंज थाने के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्राली पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि हर साल विसर्जन के बाद ट्रालियों से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा इंतजाम या निगरानी की कमी ऐसे हादसों की मुख्य वजह बन रही है।

 

 

 

Voice of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *