
ब्यूरो रिपोर्ट
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज गुरुवार सुबह निधन हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे और सुबह करीब 4:15 बजे मिर्जापुर में उन्होंने अंतिम सांस ली।
पंडित मिश्र किराना घराने के प्रतिष्ठित गायक थे, जिन्होंने शास्त्रीय, ठुमरी, दादरा और भक्ति संगीत को जन-जन तक पहुंचाया।
हाल ही में हुए थे अस्पताल से डिस्चार्ज
पिछले महीने सीने में दर्द और हल्के हार्ट अटैक के बाद उन्हें बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें संक्रमण और एनीमिया की समस्या सामने आई थी। सुधार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया।
उनका पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे तक वाराणसी लाया जाएगा, जहां शाम 7 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय कला और संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
पीएम मोदी ने यह भी याद किया कि 2014 में वाराणसी सीट से नामांकन के दौरान पंडित मिश्र उनके प्रस्तावक रहे थे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति!”
पंडित छन्नूलाल मिश्र को 2010 में पद्म भूषण और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से संगीत जगत में एक गहरा शोक छा गया है।
पीएम मोदी ने मोहन भागवत के ‘प्रेरणादायक’ संबोधन की सराहना की, कहा- पूरे विश्व को होगा लाभhttps://t.co/vO6x5LFx9g
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 2, 2025


