
प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को आज कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को आज कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया। अली अहमद पिछले 38 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था।
झांसी जेल भेजे जाने के दौरान अली अहमद ने कहा, “जो होना था सो हो गया, अब फर्जी फंसाया जा रहा है।” उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि “अब और न सताया जाए।”
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को आज कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया। अली अहमद पिछले 38 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। pic.twitter.com/331qIRRs58
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 1, 2025
अली अहमद की जेल बदलने की यह कार्रवाई, प्रशासनिक कारणों से की गई है।
सीएम योगी से लगाई रहम की गुहार
मीडिया से बात करते हुए अली अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब और न सताया जाए, जो कुछ होना था हो गया. अब तो कम से कम रहम करो. हमें बख्श दो. वहीं, झांसी जेल अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि हमारी जेल में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पूरी जेल में कैमरे लगे हुए है. इन्हीं कैमरों के जरिए हम निगाह रखते हुए सुरक्षा रखेंगे
#BreakingNews#सिद्धार्थनगर#महराजगंज#voiceofnews24#News#newsfeed#NewsUpdate pic.twitter.com/AIEWjiiFEc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 1, 2025


