
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बनकर लगभग पाँच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बनकर लगभग पाँच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, ऑलराउंडर की रैंकिंग में पाकिस्तान के सईम अयूब ने भारतीय स्टार हार्दिक पांड्या की ‘बादशाहत’ को खत्म कर दिया है।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा डेविड मलान का रिकॉर्ड
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने अब तक की सर्वोच्च रेटिंग 931 हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान द्वारा 2020 में हासिल की गई पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (919) को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को भी पार किया।
अभिषेक ने यह मुकाम एशिया कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल किया। टूर्नामेंट के 7 मुकाबलों में उन्होंने 44.86 की औसत से 314 रन बनाए। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन, बांग्लादेश के विरुद्ध 75 रन, और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन की अहम पारियाँ शामिल थीं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल ही डेब्यू करने वाले अभिषेक को एशिया कप 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया है।
हार्दिक पांड्या की बादशाहत खत्म
टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। पाकिस्तान के सईम अयूब ने चार स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जबकि हार्दिक पांड्या एक स्थान फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं।
सईम अयूब का प्रदर्शन: सईम अयूब ने बल्ले से भले ही निराश किया हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में जलवा दिखाया। उन्होंने एशिया कप में 7 मैच खेलते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए, जिसमें ओमान के खिलाफ 8 रन देकर 2 विकेट और भारत के विरुद्ध 35 रन देकर 3 विकेट शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन: हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में छह मुकाबले खेले, जहाँ वह सिर्फ 4 ही विकेट ले सके और बल्ले से महज 48 रन टीम के खाते में जोड़ पाए।
#BreakingNews#सिद्धार्थनगर#महराजगंज#voiceofnews24#News#newsfeed#NewsUpdate pic.twitter.com/AIEWjiiFEc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 1, 2025


