
ब्यूरो रिपोर्ट
बुधवार को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बुधवार को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा कि अब देश में जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब होंगे: 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।
इस फैसले के बाद, जीएसटी के मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इन स्लैब में रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें शामिल थीं।
इसके साथ ही, सरकार ने विलासिता (लग्जरी) और हानिकारक वस्तुओं के लिए एक अलग, नया स्लैब बनाया है, जिस पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी में किया गया यह बड़ा बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा। इस कदम का उद्देश्य जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल बनाना है, जिससे आम जनता और कारोबारियों दोनों को फायदा मिलेगा।
नई दिल्ली में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे. अब जीएसटी स्लैब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत को समाप्त कर दिया गया, pic.twitter.com/NSqX0Demug
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 3, 2025


