आईपीएल में पहली बार किस गेंदबाज ने जीती पर्पल कैप,जानें सभी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 का आगाज आज से हो रहा है और यह टूर्नामेंट का 18वां सीजन है। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इसने क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी और रोमांच भी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 का आगाज आज से हो रहा है और यह टूर्नामेंट का 18वां सीजन है। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इसने क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी और रोमांच भी। इस सीजन में 10 टीमें भाग ले रही हैं, और मुकाबला 65 दिनों तक चलेगा, जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।

पहले सीज़न में पर्पल कैप पर कब्जा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। पहले सीजन (2008) में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज थे सोहेल तनवीर, जो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज थे। सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे, और उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया था।

उनकी यह शानदार गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि उन्होंने टीम को आईपीएल 2008 का खिताब जीतने में मदद की थी। हालांकि, उसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला,

आईपीएल के अलग-अलग सीज़न में पर्पल कैप पर कब्जा किया है। कुछ प्रमुख नाम जिनकी गेंदबाजी ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया, वे हैं:

2008: सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स): 11 मैच, 22 विकेट

2009: आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स): 16 मैच, 23 विकेट

2010: प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स): 16 मैच, 21 विकेट

2011: लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस): 16 मैच, 28 विकेट

2012: मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स): 16 मैच, 25 विकेट

2013: ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स): 18 मैच, 32 विकेट

2014: मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स): 16 मैच, 23 विकेट

2015: ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स): 16 मैच, 26 विकेट

2016: भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद): 17 मैच, 23 विकेट

2017: भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद): 14 मैच, 26 विकेट

2018: एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब): 14 मैच, 24 विकेट

2019: इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स): 17 मैच, 26 विकेट

2020: कागिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स): 17 मैच, 30 विकेट

2021: हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु): 15 मैच, 32 विकेट

2022: युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): 17 मैच, 27 विकेट

2023: मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस): 17 मैच, 28 विकेट

2024: हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 14 मैच, 24 विकेट

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *