Voice Of News 24
06 Nov 2024 16:18 PM
बलरामपुर
बलरामपुर के मथुरा बाजार स्थित शिव मंदिर से मंगलवार रात तीन अष्टधातु मूर्तियों की चोरी होने का मामला सामने आया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
बलरामपुर के मथुरा बाजार स्थित शिव मंदिर से मंगलवार रात तीन अष्टधातु मूर्तियों की चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी में माता सीता, भगवान राम, और भगवान लक्ष्मण की मूर्तियाँ शामिल हैं, जो मंदिर में काफी समय से स्थापित थीं। इस घटना के बाद बुधवार सुबह नाराज स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने में इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी की घटना हुई और 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मूर्तियों का पता लगाने में असफल रही है। हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्र अधिकारी ललिया ज्योति श्री ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
चौकी प्रभारी ओम नारायण मिश्र ने बताया कि पुलिस चोरी की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।हों।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने निचलौल के छठ घाटों का किया निरीक्षण साथ में मौजूद रहे नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 6, 2024
Voice Of News 24