अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में उठाया मणिपुर का मुद्दा, स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें नियमावली देखने को कहा

Voice of news 24

07 Aug 2023 15:50PM

 

अखिलेश यादव ने  सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मणिपुर का मुद्दा उठाया.

अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोलना चाहिए. इस पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें नियमावली देखने को कहा.

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं बची, जहां पर मणिपुर की घटना की निंदा न हुई हो.

उन्होंने कहा, “अमेरिका जैसे देश में राष्ट्रपति के ऑफ़िस ने निंदा की है. यूरोप के तमाम देशों ने निंदा की. इंग्लैंड ने निंदा की. क्या हम अपेक्षा नहीं कर सकते कि नेता सदन इस पर कुछ बोलें.” इस पर स्पीकर ने कहा, “वो जहां बोलना होगा बोलेंगे.”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ” हम जानते हैं कि भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी बहुत मजबूरियां हैं. लेकिन हम एक सच्चे योगी के रूप में आपसे बोलने की अपेक्षा करते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *