आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित :राज्यसभा

Voice of news 24

24 Jul 2023 13:42PM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में संजय सिंह को निलंबित किया है.

राज्यसभा में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई का अनुरोध किया.

सदन में पीयूष गोयल ने कहा, “संजय सिंह का आचरण नियमों के ख़िलाफ़ है, मैं चेयर से अनुरोध करता हूं कि संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें.”

पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से कहा कि संजय सिंह को मानसून सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जाए.

इस पर सभापति ने सांसदों से ध्वनिमत के ज़रिए सहमति ली और संजय सिंह को निलंबित कर दिया.

संजय सिंह समेत विपक्षी दल के नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के संसद में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *