
इटावा

इटावा जनपद के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती आज। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

इटावा जनपद के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, शनिवार (22 नवंबर), को उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। ‘धरतीपुत्र’ नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई महोत्सव ग्राउंड स्थित समाधि स्थल पर सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा।
लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों ने नेताजी की प्रतिमा और उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरे परिसर में ‘नेताजी अमर रहें’ के नारे गूंजते रहे।
मुख्य आकर्षण
समाधि स्थल पर भीड़: सैफई में बने समाधि स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुष्पांजलि: समर्थकों ने नेताजी की प्रतिमा और समाधि पर फूल अर्पित किए।
आयोजन: सपा द्वारा उनकी जयंती को ‘धरतीपुत्र दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यादव परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने नेताजी के सिद्धांतों और समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
#BREAKING #news #todaynews #breakingnews #voice #news pic.twitter.com/SzcsURbAD5
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 22, 2025







