
ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।
भारत की इस जीत, जिसमें उन्होंने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज (339 रन) पूरा किया, को कोहली ने ‘शानदार’ बताया।
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा
“ऑस्ट्रेलिया जैसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत! लड़कियों ने बेहतरीन रन-चेज़ किया और बड़े मैच में जेमिमा (रोड्रिग्स) का प्रदर्शन शानदार था। यह दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन है। शाबाश, टीम इंडिया! ”
कोहली ने विशेष रूप से शतकवीर जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) की जमकर तारीफ की, जिनकी पारी ने भारत को 8 साल बाद महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचाया है।
भारतीय टीम अब 2 नवंबर (रविवार) को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।
राष्ट्रीय एकता दिवस: थाना बरगदवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़https://t.co/BCx9vUwqIr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







