
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया पहुंचकर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के केवडिया पहुंचकर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने इस दौरान देश की एकता, अखंडता और विविधता के प्रतीक एकता दिवस परेड का नेतृत्व किया। गणतंत्र दिवस की तर्ज पर भव्य रूप दी गई इस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की 16 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनका नेतृत्व महिला अफसरों ने किया।
सरदार पटेल को बताया राष्ट्र के सूत्रधार
पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उन्होंने छोटे-छोटे स्वतंत्र प्रांतों को जोड़कर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी और उन्हें भारत की एकता का सूत्रधार बताया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को एकता की शपथ भी दिलाई।
शौर्य चक्र से सम्मानित जवान हुए सम्मानित
परेड में ‘एकता में विविधता’ की थीम पर आधारित 10 रंग-बिरंगी झांकियां प्रस्तुत की गईं। इस दौरान सीआरपीएफ और बीएसएफ के उन जवानों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें नक्सल और आतंक विरोधी अभियानों में असाधारण साहस के लिए शौर्य चक्र और बहादुरी पदक से नवाजा गया है।
15 दिन चलेगा भारत पर्व
बता दें कि एकता नगर में 1 से 15 नवंबर तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में भारत पर्व 2025 का आयोजन किया जाएगा, जहाँ देश की समृद्ध विरासत और विविधता में एकता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस: थाना बरगदवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़https://t.co/BCx9vUwqIr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







