
महराजगंज

महाराजगंज जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर आज (31 अक्टूबर को थाना बरगदवा परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान के तहत एक परेड/दौड़ का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर आज (31 अक्टूबर को थाना बरगदवा परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान के तहत एक परेड/दौड़ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में थाना बरगदवा के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गण शामिल हुए और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई ओमप्रकाश यादव, एसआई अजीत कुमार, एसआई सच्चिदानंद, हेड कांस्टेबल राजन दुबे, कांस्टेबल हड्डिश, और कांस्टेबल प्रदीप चौहान सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
परतावल: एसबीएम इंटर कॉलेज में ‘नए आपराधिक कानून’ पर सेमिनार, छात्रों को किया गया जागरूक,थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने दी विस्तृत जानकारीhttps://t.co/YGymNIk9Bl
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 30, 2025







