
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय के अशोक मार्ग के दोनों ओर दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय के अशोक मार्ग के दोनों ओर दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह अति महत्वपूर्ण सूचना नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा जारी की गई है।
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अशोक मार्ग की दुकानों के आवंटन के लिए दिनांक 08.09.2025 से 23.09.2025 तक फॉर्म की बिक्री और दिनांक 26.09.2025 तक फॉर्म जमा कराए गए थे।

इसके बाद, इन दुकानों के लिए दिनांक 30.10.2025 एवं 31.10.2025 को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की जानी सुनिश्चित थी, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है।
सर्व संबंधितों को सूचित किया गया है कि दुकान आवंटन के लिए लॉटरी की पुनः तिथि निर्धारित होने के उपरांत सूचना का विधिवत प्रकाशन कराया जाएगा।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकामhttps://t.co/ncqVpALAC0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







