
महराजगंज

महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुआर ग्राम सभा निवासी संध्या मद्धेशिया (20) निचलौल स्थित ताराचंद महाविद्यालय की छात्रा है। वह निचलौल से झुलनीपुर मार्ग पर जा रही थी, तभी किसी वाहन की चपेट में आ गई।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्रा की मदद की और एंबुलेंस के जरिए उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल पहुंचाया। सीएचसी निचलौल में प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पुलिस ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
महराजगंज जनपद निचलौल कोतवाली क्षेत्र के निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर करमहिया गांव के समीप आज, शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में कॉलेज की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/aHpzD7OYgm
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 25, 2025







