
लखनऊ

योगी सरकार ने गुरुवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

योगी सरकार ने गुरुवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में प्रतीक्षारत अधिकारी अर्चना अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
अर्चना अग्रवाल (प्रतीक्षारत): इन्हें अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन और अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) का जिम्मा सौंपा गया है।
अमित कुमार गुप्ता: इनसे प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग और अध्यक्ष, यूपीएसआरटीसी का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वह पहले की तरह प्रमुख सचिव, स्टांप एवं पंजीयन विभाग के पद पर कार्यरत रहेंगे।
छह महीने बाद बदला दायित्व
आईएएस अधिकारी अमित कुमार गुप्ता को अप्रैल माह में प्रमुख सचिव, स्टांप एवं पंजीयन के पद पर रहते हुए परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। छह महीने बाद उनसे यह अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अब उनकी जगह प्रतीक्षारत चल रहीं आईएएस अधिकारी अर्चना अग्रवाल परिवहन विभाग का दायित्व संभालेंगी।
सिद्धार्थनगर जिला कारागार में भैयादूज जेल में बंद भाइयों से मिलकर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाhttps://t.co/lAuxqUPpxn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







