सिद्धार्थनगर जिला कारागार में भैयादूज जेल में बंद भाइयों से मिलकर बहनों ने की दीर्घायु की कामना

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में आज गुरुवार भैयादूज का पर्व अत्यंत भावनात्मक वातावरण और श्रद्धा के साथ मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जिला कारागार  में आज गुरुवार भैयादूज का पर्व अत्यंत भावनात्मक वातावरण और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह अवसर जेल में बंद भाइयों और उनसे मिलने आई बहनों के लिए हर्ष और संवेदना से भरा रहा।

315 बहनों ने किया तिलक

प्रशासन द्वारा की गई सुव्यवस्थित व्यवस्था के तहत, कुल 315 बहनें अपने बंदी भाइयों से मिलने के लिए कारागार पहुँचीं। बहनों ने अपने भाइयों का तिलक किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कारागार में उत्सव का माहौल

कारागार प्रशासन ने इस अवसर पर पूरे परिसर को सादगीपूर्ण तरीके से सजाया था। मुलाकात का समय बढ़ाया गया था और बहनों के लिए जलपान, प्रतीक्षा स्थल तथा बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि वे शांति और स्नेहपूर्वक अपने भाइयों से मिल सकें।

महिला बैरक में भी भैयादूज का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। बंदिनी बहनों ने भगवान श्रीगणेश और यमराज की पूजा अर्चना कर परिवार के मंगल की कामना की।

प्रेम की डोर दीवार से नहीं टूटती: कारागार अधीक्षक

कारागार अधीक्षक श्री सचिन वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “भैयादूज प्रेम, अपनत्व और संस्कारों का प्रतीक है। यह पर्व हमें पारिवारिक भावनाओं को सहेजने की प्रेरणा देता है। आज यहाँ 315 बहनों का अपने भाइयों से मिलना इस बात का प्रमाण है कि प्रेम की डोर किसी दीवार से नहीं टूट सकती।” उन्होंने बताया कि ऐसे पर्व बंदियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुधार की भावना लाते हैं।

इस स्नेहिल अवसर पर जेलर श्री रामसिंह यादव, डिप्टी जेलर श्री महेश सिंह, डिप्टी जेलर श्री अजीत चंद और प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित समस्त कारागार स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने बहनों और भाइयों को शुभकामनाएँ देते हुए मिठाई वितरण किया।

 

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *