
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक सुनार की दुकान से 17 हजार रुपये मूल्य की सोने की बाली चोरी हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार में गुरुवार दोपहर एक सुनार की दुकान पर हुई 17 हजार रुपये मूल्य की सोने की बाली की चोरी को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर सुलझा लिया। व्यापारी की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।
ऐसे हुई चोरी, ऐसे मिला सुराग
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कस्बे के प्रमुख बाजार में स्थित आनंद सोनी की आभूषण की दुकान पर चोरी की यह घटना हुई। घटना होते ही व्यापारी आनंद सोनी ने फौरन इटवा पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। टीम ने सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक संदिग्ध युवक दुकान के पास मंडराता हुआ दिखाई दिया, जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इसी डिजिटल साक्ष्य के आधार पर तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चोर को धर दबोचा।
आर्थिक तंगी बनी वजह, गिट्टी के ढेर में छिपाया माल
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने चोरी की गई सोने की बाली को प्रेमी स्वीट हाउस के सामने पड़े गिट्टी के ढेर में छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से 17 हजार रुपये मूल्य की सोने की बाली सकुशल बरामद कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के ग्राम केसार निवासी है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में अपनी आर्थिक तंगी को चोरी का कारण बताया है। हालांकि, पुलिस अब उससे यह जानने के लिए विस्तृत पूछताछ कर रही है कि कहीं वह किसी संगठित चोरी गैंग का हिस्सा तो नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक इटवा श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारी की लिखित तहरीर मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थनगर जिला कारागार में भैयादूज जेल में बंद भाइयों से मिलकर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाhttps://t.co/lAuxqUPpxn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







