
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है।खुनवा चौकी पर एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में चांदी, सोना और भारतीय मुद्रा जब्त की गई।
बरामदगी का विवरण:चांदी: 5.063 किलोग्रामसोना (पीली धातु): 22 ग्रामनकदी:3,80,300 भारतीय मुद्रा
43वीं वाहिनी एसएसबी की खुनवा चौकी और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी। सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से धातु और नकदी नेपाल ले जाने की फिराक में है।
जवानों ने खुनवा चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी।इसी दौरान, भारत से नेपाल जा रही एक सफेद रंग की आर्टिगा कार को रोका गया। कार में आठ लोग सवार थे। तलाशी में एक बैग से यह अवैध जखीरा बरामद हुआ।
दिल्ली की कबाड़ कंपनी से जुड़ा तारपूछताछ में पकड़े गए नेपाली नागरिक ने बताया कि वह दिल्ली की एक कबाड़ कंपनी में काम करता है। उसने चांदी धीरे-धीरे जमा कर नेपाल ले जाने की योजना बताई, जबकि नकदी अन्य लोगों के पैसे नेपाल पहुंचाने के लिए ले जा रहा था।
एसएसबी और पुलिस ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर आरोपी को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क इकाई (कस्टम) खुनवा को सौंप दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस तस्करी के पीछे किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता की जांच कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई को अवैध कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-9) पर एक बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों के जानलेवा सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/eT1kfVVBCF
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







