
हापुड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-9) पर एक बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों के जानलेवा सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस के अंदर जगह नहीं होने के कारण कई यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठे हुए हैं, जबकि बस तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही है।
यातायात नियमों का घोर उल्लंघन
बस की छत पर इस तरह से सफर करना न केवल यातायात नियमों का घोर उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बेहद खतरनाक है। जरा सी चूक या अचानक ब्रेक लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस और संबंधित अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि हाईवे पर इस तरह की लापरवाही कैसे नजरअंदाज की जा रही है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
सूत्रों के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने संबंधित बस की पहचान कर ली है और चालक व बस मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का उल्लंघन न करें।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-9) पर एक बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों के जानलेवा सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/eT1kfVVBCF
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







