
मेरठ

मेरठ जनपद के मेडिकल थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी से मारपीट, कार में तोड़फोड़ और नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकुल चपराणा के तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के मेडिकल थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी से मारपीट, कार में तोड़फोड़ और नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकुल चपराणा के तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव के रूप में हुई है।
यह घटना 19 अक्टूबर की रात राज्यमंत्री का नाम लेकर विकुल चपराणा और उसके साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में की थी। शुरू में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी, क्योंकि उन्होंने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विकुल को तुरंत जमानत दिलवा दी थी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सिर्फ लाइन हाजिर किया था।
विपक्ष के हंगामे और वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई:
घटना का वीडियो वायरल होने और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा निंदा किए जाने के बाद पुलिस ने बुधवार रात कार्रवाई तेज की। मुख्य आरोपी विकुल चपराणा को दोबारा हिरासत में लिया गया और उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अब मुकदमे में बलवा करने, रास्ता रोकने और तोड़फोड़ की धाराएं बढ़ाई हैं। गिरफ्तार आरोपी छात्र हैं, जिनमें आयुष सुभारती कॉलेज से एमबीए और सुबोध आइआइएमटी कॉलेज से बीटेक कर रहा है।
“मेरी बहन के लिए कोई गाली नहीं सुनेगा, मर जाएगा…” जहर खाने वाले ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र ने पुलिस को भावुक बयान दिए, परिवार ने SSP से मांगा इंसाफhttps://t.co/WJbvaducxR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







