
मेरठ

मेरठ जनपद के शताब्दीनगर के सेक्टर-6 में सपा पार्षद कीर्ति घोपला और भाजपा रिठानी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के शताब्दीनगर के सेक्टर-6 में सपा पार्षद कीर्ति घोपला और भाजपा रिठानी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई। पार्षद कीर्ति का आरोप है कि यह मारपीट हाल ही में हुए कपड़ा कारोबारी से ‘नाक रगड़वाने’ वाले विवाद का वीडियो वायरल करने के कारण हुई।
बुधवार दोपहर दोनों नेता प्लॉट खरीद-फरोख्त से जुड़े एक ऑफिस में मिले, जहां विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और शांतिभंग (151) में चालान कर दिया।
पार्षद कीर्ति घोपला की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पार्षद के भाई ने आरोप लगाया कि उन पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने हल्की धाराएं लगाईं। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। दोनों पक्षों को फिलहाल जमानत मिल चुकी है। पार्षद कीर्ति ने घटना से पहले ही फेसबुक पर मंत्री से जुड़े ‘नाक रगड़वाने’ के मामले पर लाइव आने की घोषणा की थी।
मेरठ: युवक को ईंट से कूंचा, 6 सेकंड का वीडियो वायरल; 3 पर मुकदमा दर्जhttps://t.co/6A61MRwpco
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







