
मेरठ

मेरठ जनपद के शहर में बुधवार रात मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आग में गोदाम के अंदर रखा चिप्स और कुरकुरे का भारी स्टॉक जलकर राख हो गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के शहर में बुधवार रात मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आग में गोदाम के अंदर रखा चिप्स और कुरकुरे का भारी स्टॉक जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस लाइन फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए, फायर सर्विस ऑफिसर (एफएसओ) राम कृपाल सिंह छह फायर टेंडर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद था और तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकलकर्मियों ने सबसे पहले दरवाजा तोड़ा और आग बुझाने का काम शुरू किया। गोदाम के भरे होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शॉर्ट सर्किट आग की वजह
हालांकि कुछ लोगों में पटाखे से आग लगने की चर्चा थी, लेकिन एफएसओ राम कृपाल सिंह ने इससे इनकार किया। उन्होंने बताया कि गोदाम पर लिंटर था और सभी दरवाजे बंद थे, ऐसे में पटाखे से आग लगने की संभावना कम है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ प्रतीत हो रहा है। एफएसओ ने कहा कि सुबह दोबारा निरीक्षण के बाद ही आग लगने के कारणों पर कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 23 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/YRaM9uKxwu
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







