
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।


प्रश्न 1: दीपा कर्माकर, जिन्होंने हाल ही में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, किस खेल से जुड़ी थीं?
उत्तर: जिम्नास्टिक
प्रश्न 2: अंतर-संसदीय संघ की 149वीं सभा कहाँ आयोजित की गई थी?
उत्तर: जेनेवा।
प्रश्न 3: हाल ही में खबरों में रहा विटिलिगो किस प्रकार की बीमारी है?
उत्तर: त्वचा विकार।
प्रश्न 4: एशिया क्लीन एनर्जी समिट (ACES) 2024 कहाँ आयोजित की गई थी?
उत्तर: सिंगापुर
प्रश्न 5: रामप्पा मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर: तेलंगाना
पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान, पंखे से लटककर आत्महत्या का किया था प्रयासhttps://t.co/6G8Lxq5obc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







