
मऊ

मऊ जनपद के घोसी नव निर्माण मंच’ ने मऊ के जाने-माने समाजसेवी बलवंत सिंह को मऊ जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही, उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंच का प्रभारी भी बनाया गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मऊ जनपद के घोसी नव निर्माण मंच’ ने मऊ के जाने-माने समाजसेवी बलवंत सिंह को मऊ जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही, उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंच का प्रभारी भी बनाया गया है। यह घोषणा मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने दिल्ली के मयूर विहार स्थित केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद की।
‘बाहरी भगाओ’ अभियान का विस्तार:
घोसी नव निर्माण मंच की शुरुआत 2023 में मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव से हुई थी, जहां संस्थापक बद्रीनाथ ने ‘बाहरी भगाओ, घोसी बचाओ’ का नारा दिया था। इस अभियान के कारण ही बाहरी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हार का सामना करना पड़ा था। मंच अब इसी अभियान को बिहार विधानसभा चुनाव में ले जा रहा है।
स्थानीय नेताओं के लिए लड़ाई:
संस्थापक बद्रीनाथ ने कहा कि मंच का उद्देश्य स्थानीय विधायकों की मांग को लेकर लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने तर्क दिया कि बाहरी नेता चुनावी जीत या हार के बाद जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, जिससे जनता अनाथ हो जाती है और क्षेत्र का विकास रुक जाता है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पार्टियाँ बाहरी नेताओं को टिकट देना बंद नहीं करतीं।
बिहार चुनाव की रणनीति:
बैठक में बिहार चुनाव में मंच के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई। बद्रीनाथ ने बताया कि मंच की टीम बिहार विधानसभा चुनाव में हर जगह जाकर “बाहरी नेताओं को वोट न देने” का अभियान चलाएगी। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए 25 सदस्यों की एक समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता बलवंत सिंह करेंगे।
सिद्धार्थनगर जनपद के मोहने थाना क्षेत्र की ककरहवा पुलिस चौकी के ठीक पीछे लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खुलेआम पटाखों की बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।@Uppolice pic.twitter.com/vgTuJ9QXDy
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







