
हापुड़

हापुड़ जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहाँ एक वर्षीय मासूम बच्चे की जान पर बन आई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

हापुड़ जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहाँ एक वर्षीय मासूम बच्चे की जान पर बन आई। जानकारी के अनुसार, खेल-खेल में बच्चे ने लोहे का एक पेंच मुंह में डाल लिया, जो सीधे उसकी सांस नली में जाकर फंस गया।
पेंच फंसने के कारण बच्चे को तुरंत सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
बच्चा हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बीबीनगर का निवासी बताया गया है। आनन-फानन में बच्चे को हापुड़ के एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे का तुरंत उपचार किया और सांस नली में फंसे लोहे के पेंच को सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया।
डॉक्टरों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मासूम बच्चे की जान बच गई, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बार फिर छोटे बच्चों को खेलते समय उन पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर ज़ोर देती है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







