
लखनऊ

आगामी त्योहारों, विशेषकर दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आगामी त्योहारों, विशेषकर दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह फैसला 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक लागू रहेगा।
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा की तरफ से प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस अधीक्षकों को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ज़ोर
डीजीपी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि पुलिसकर्मियों को केवल बहुत जरूरी और आवश्यक परिस्थितियों (जैसे मेडिकल इमरजेंसी) को ध्यान में रखकर ही छुट्टी दी जाएगी। यह कदम त्योहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, शांति व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







