
बुलंदशहर

बुलंदशहर जनपद के पुलिस प्रशासन ने शहर की सड़कों और थानों को जाम मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद के पुलिस प्रशासन ने शहर की सड़कों और थानों को जाम मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली नगर में लंबे समय से जब्त किए गए 309 वाहनों की नीलामी की गई, जिससे सरकारी खजाने में राजस्व जमा हुआ।
नीलामी प्रक्रिया में कुल 66 लोगों ने हिस्सा लिया। इन नीलामी में 131 लावारिस वाहनों को 11 लाख 60 हजार रुपये में नीलाम किया गया। नीलामी में मुख्य रूप से मोटरसाइकिलें और अन्य छोटे वाहन शामिल थे, जो विभिन्न आपराधिक मामलों या लावारिस हालत में पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे।
बोली के दौरान सभी वाहनों के लिए अलग-अलग बोलियां लगाई गईं।बोलीदाता फिरोज ने सर्वाधिक बोली लगाई, जिसमें 178 माल मुकदमाती वाहनों के लिए 17 लाख 40 हजार रुपये और 131 लावारिस/एमवी एक्ट वाहनों के लिए 11 लाख 60 हजार रुपये शामिल थे। इस प्रकार, सभी वाहनों के लिए कुल 29 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली फिरोज के पक्ष में छोड़ी गई।
नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी, सीओ सिटी, तहसीलदार और कोतवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत की गई यह नीलामी न केवल सरकारी राजस्व को बढ़ाएगी, बल्कि थाना परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों से होने वाली जगह की समस्या को भी कम करेगी।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







