
महराजगंज

महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में आयोजित “सांसद खेल स्पर्धा 2025” का आज भव्य समापन हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में आयोजित “सांसद खेल स्पर्धा 2025” का आज भव्य समापन हो गया। समापन समारोह में प्रतिभा, परिश्रम और जोश का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस आयोजन को “युवाओं के सपनों का उत्सव” करार दिया।
प्रतिभा संकल्प की साथी है
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस खेल स्पर्धा ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, बल्कि संकल्प की साथी होती है। ग्राम स्तर से लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र तक के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, संघर्ष और जुनून का परिचय दिया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में खेलकूद के प्रति जागरूकता, स्वस्थ जीवनशैली और टीम भावना को बढ़ावा देना था। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमें सिखाता है कि हार या जीत से ज़्यादा मायने ईमानदारी से खेलना और पूरी निष्ठा से प्रयास करना रखता है, यही असली जीत है।
खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन
समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वक्ताओं ने कहा कि सिसवा बाजार की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और इन युवाओं का संघर्ष व समर्पण ही आने वाले कल के भारत को और मजबूत बनाएगा।
पुरस्कार वितरण और प्रेरणा
विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिसे उनकी मेहनत और लगन की पहचान बताया गया। साथ ही, जिनका प्रदर्शन इस बार अपेक्षित नहीं रहा, उन्हें प्रेरित करते हुए कहा गया, “हार मानना नहीं, अगली बार और बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरना, क्योंकि असली खिलाड़ी वही होता है जो हर बार सीखकर आगे बढ़ता है।”
इस सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल, निर्णायक मंडल, सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों का धन्यवाद किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है। अंत में, सभी को खेल भावना के साथ जीवन में भी आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी गईं।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







