
महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल में खंड विकास अधिकारी (BDO) संतोष यादव और पंचायत सचिवों के बीच विभागीय विवाद काफी गंभीर रूप ले चुका है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल में खंड विकास अधिकारी (BDO) संतोष यादव और पंचायत सचिवों के बीच विभागीय विवाद काफी गंभीर रूप ले चुका है, जिससे ब्लॉक का प्रशासनिक माहौल गर्मा गया है। विवाद के चलते नाराज़ पंचायत सचिवों ने न केवल विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं, बल्कि सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार की घोषणा भी कर दी है। इस टकराव का सीधा असर ब्लॉक के विकास कार्यों की गति पर पड़ रहा है।
नोटिस जारी होने से शुरू हुआ विवाद
विवाद की जड़ BDO संतोष यादव द्वारा ब्लॉक के 14 पंचायत सचिवों को जारी किया गया नोटिस है। यह नोटिस विभागीय कार्यों में कथित लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में जारी किया गया था। नोटिस जारी होते ही सचिवों में भारी नाराजगी फैल गई। उनका आरोप है कि अधिकारी का रवैया पक्षपातपूर्ण है और कुछ सचिवों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर, विकास कार्य ठप
नोटिस के विरोध में, पंचायत सचिवों ने ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के अगले चरण में, सचिवों ने सामूहिक रूप से ब्लॉक और जिला स्तर के सभी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को हटा लिया, जिससे तत्काल विभागीय संचार और समन्वय पूरी तरह से बाधित हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, सचिवों के इस कार्य बहिष्कार के कारण पंचायत स्तर के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य अचानक ठप पड़ गए हैं।
जिला प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। जिला विकास अधिकारी (DDO) भोलानाथ कनौजिया ने पुष्टि की है कि उन्हें विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि “इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीण विकास से जुड़ा यह महत्वपूर्ण विवाद अब जिला प्रशासन की निगरानी में है, लेकिन पंचायत सचिवों के कड़े रुख के कारण परतावल ब्लॉक में विकास कार्यों की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







