महराजगंज: महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, विधायक ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल की ग्राम पंचायत श्यामदेऊरवा स्थित ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल स्पर्धा 2025’ का भव्य समापन हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल की ग्राम पंचायत श्यामदेऊरवा स्थित ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल स्पर्धा 2025’ का भव्य समापन हो गया।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह रहे। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में युवाओं को खेल संस्कृति को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, “गांव और कस्बों में आयोजित होने वाली ऐसी खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को न सिर्फ एक मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और सामूहिक भावना का भी विकास करती हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगी।”

विशिष्ट अतिथि परतावल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन समिति की सराहना की।

विजेता और उपविजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

समापन समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के साथ-साथ प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री मनीष कन्नौजिया ने किया, जबकि अध्यक्षता श्यामदेउरवा मंडल अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने की।

इस अवसर पर विधानसभा खेल संयोजक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने इस आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी ऐसी खेल प्रतियोगिताओं को जारी रखने का संकल्प लिया।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *