
महराजगंज

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे में प्रशासन ने आज बुधवार दोपहर अवैध पटाखों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे में प्रशासन ने आज बुधवार दोपहर अवैध पटाखों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार और पुलिस क्षेत्र अधिकारी अंकुर गौतम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए।
एसडीएम को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद, पुलिस और नगर पंचायत के अधिकारियों की टीम ने एसएसबी रोड स्थित एक कटरे में छापा मारा, जहां से पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया।
इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि अवैध भंडारण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी-बृजमनगंज मार्ग पर स्थित रामपुर गांव के ढोडघाट के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति गंभीर हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण सवार व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।@maharajganjpol pic.twitter.com/EZ30fNjfme
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 15, 2025







