
बहराइच

बहराइच जनपद में मटेरा नानपारा मार्ग पर सोमवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बहराइच जनपद में मटेरा नानपारा मार्ग पर सोमवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। यह दुर्घटना चीनी मिल के सामने हुई, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
नानपारा के मेहरबान नगर निवासी शकूर खान अपने साले शमसुद्दीन के साथ बाइक से गुलाल पुरवा जा रहे थे। टक्कर के बाद, स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नानपारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने शमसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शकूर खान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक शमसुद्दीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बलरामपुर: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, 14 रूटों पर बढ़ेंगी रोडवेज बसेंhttps://t.co/McTWz0NtMf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 14, 2025







