
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई पर खुशी व्यक्त करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सराहना की है।
पीएम मोदी ने इन बंधकों की आजादी को उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया।
उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा
“उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के लगातार शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प का प्रतीक है। हम राष्ट्रपति ट्रंप के क्षेत्र में शांति लाने के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
738 दिन बाद मिली आजादी
लंबे इंतजार के बाद, हमास की कैद में 738 दिन बिताने के बाद, 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया। रिहाई दो चरणों में हुई— पहले 7 और फिर 13 लोगों को छोड़ा गया। इजरायल के विदेश मंत्रालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों में रिहा हुए बंधकों को सैनिकों से मिलते हुए और भावुक क्षणों को जीते हुए देखा गया।
अंबेडकरनगर जनपद में उस वक्त पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब वर्दी पहने हुए कुछ पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। pic.twitter.com/I9KABhWYCT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







