मऊ में बड़ी सफलता: डकैती की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मऊ

मऊ जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दक्षिण टोला थाना पुलिस ने रैनी गांव के एक बगीचे से डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मऊ जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दक्षिण टोला थाना पुलिस ने रैनी गांव के एक बगीचे से डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण
दक्षिणटोला थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी: विजय कश्यप, आकाश सोनकर, विशाल सिंह, अंकित सोनकर और धनंजय राजभर (सभी डोमनपुरा, अस्तुपुरा और कल्याणपुर थाना क्षेत्रों के निवासी)।

बरामदगी: अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है:

एक 32 बोर की पिस्टल

एक रिवाल्वर

दो तमंचे/कट्टे

जिंदा कारतूस

पांच मोबाइल फोन, ₹470 नकद और एक मोटरसाइकिल

शराब के नशे में बना रहे थे योजना
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी युवा हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी शराब के नशे में एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे, तभी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

मऊ जिले में हाल ही में चोरी और डकैती की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही थी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को इन अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दक्षिणटोला थाने में इन अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *