
महराजगंज

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत चौक के वार्ड दीनदयाल उपाध्याय नगर, में पानी की गंभीर किल्लत ने स्थानीय निवासियों का जीवन मुश्किल कर दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 14, दीनदयाल उपाध्याय नगर, में पानी की गंभीर किल्लत ने स्थानीय निवासियों का जीवन मुश्किल कर दिया है। ‘जल ही जीवन है’ का नारा इस वार्ड में खोखला साबित हो रहा है, क्योंकि यहां कई हैंडपंप पिछले काफी समय से खराब पड़े हैं।
स्थानीय निवासियों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने समस्या से आंखें मूंद ली हैं, जिससे उनमें भारी आक्रोश है।
निवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की इस उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की है और जल्द से जल्द खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराने की मांग की है।
#breakingnews #news #ख़बर1इंडिया #ख़बर1इंडिया #breakingnews #सिद्धार्थनगर #सिद्धार्थनगर #latestnews #breaking #voiceofnews24 pic.twitter.com/Zw65LVtIHd
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







