मऊ: SDM के दुकान हटाने के नोटिस से हड़कंप, दर्जनों दुकानदारों ने DM कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मऊ

मऊ :नगर क्षेत्र के ताजोपुर वार्ड नंबर 8 स्थित दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाए जाने के सदर उपजिलाधिकारी (SDM) के आदेश के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए  पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मऊ :नगर क्षेत्र के ताजोपुर वार्ड नंबर 8 स्थित दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाए जाने के सदर उपजिलाधिकारी (SDM) के आदेश के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए सोमवार को जिलाधिकारी (DM) कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

50-60 साल पुरानी रोजी-रोटी पर संकट
प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 50 से 60 वर्षों से ताजोपुर वार्ड नंबर 8 के ताजोपुर मोड़ पर सड़क किनारे ठेले, गुमटी और दुकानें लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन छोटी दुकानों से ही वे अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं।

एसडीएम का आदेश: दुकानदारों के अनुसार, सदर उपजिलाधिकारी ने 9 अक्टूबर को उन्हें अपनी दुकानें हटाने का निर्देश दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर दुकानें नहीं हटाई गईं तो 10 अक्टूबर को बुलडोजर से उन्हें गिरा दिया जाएगा।

दूरी का तर्क: दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें NH-29 से लगभग 70-80 मीटर दूर हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आती है।

पुनर्वास की मांग
दुकानदारों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उन्हें नगर पालिका परिषद से दुकान चलाने के लिए ₹10,000 का ऋण भी मिला है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। यदि उन्हें यहाँ से हटा दिया जाता है, तो उनके लिए जीवनयापन करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

चूंकि सभी दुकानदारों का पंजीकरण नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा किया गया है, इसलिए उन्होंने डीएम से मांग की है कि यदि उनकी दुकानें हटाई जाती हैं, तो उन्हें कोई उचित वैकल्पिक स्थान दिया जाए, जहाँ वे अपना ठेला और गुमटी लगाकर रोजी-रोटी कमा सकें।

 

Voice Of News24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *