
आईए जाने कि आज 11 अक्टूबर का दिन क्यों है खास? इस दिन क्या कुछ घटित हुई घटनाएं एवं क्या कुछ हुआ था,नया? पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।


11 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएँ
1869 – अमेरिकी खोजकर्ता थॉमस एडीसन ने अपनी पहली आविष्कार पर एक पेटेंट के लिए आवेदन किया। इस इलेक्ट्रिक मशीन का इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए किया गया था।
1881 – अमेरिकी आविष्कारक डेविड हेंडरसन हॉस्टन ने कैमरों के पहले रोल फिल्म का पेटेंट कराया।
1902: स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म बिहार के सारण जिले में हुआ था। वे भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रहे और 1970 के दशक में इंदिरा गांधी के विरुद्ध ‘संपूर्ण क्रांति’ आंदोलन का नेतृत्व किया।
1987: भारतीय शांति सेना (IPKF) ने श्रीलंकाई गृहयुद्ध में तमिल टाइगर्स के कब्जे से जाफना को मुक्त कराने के लिए ‘ऑपरेशन पवन’ शुरू किया।
11 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1954 – मिथलेश चतुर्वेदी – भारतीय फ़िल्म व टीवी कलाकार थे।
1947 – सतीश शर्मा – कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे।
1902 – जयप्रकाश नारायण, लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी।
1889 – मगन भाई देसाई – प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और शिक्षाविद थे।
1916 – नानाजी देशमुख – ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक।
1929 – बी. बी. गुरुंग – सिक्किम के भूतपूर्व तीसरे मुख्यमंत्री थे।
11 अक्टूबर को हुए निधन
1911 – सिस्टर निवेदिता – विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका।
1973 – बरकतुल्लाह ख़ान – राजस्थान के भूतपूर्व छठवें मुख्यमंत्री थे।
2002 – दीना पाठक, ख़ूबसूरत और गोलमाल सहित 120 से अधिक हिन्दी फ़िल्मों में काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री।
2004 – गुलशन राय – हिन्दी फ़िल्म निर्माता व वितरक थे।
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 10, 2025







