
अलीगढ़
अलीगढ़ जनपद के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के नगला तुला गांव में एक युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने से हड़कंप मच गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के नगला तुला गांव में एक युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। घरेलू कलह से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया, जिससे इलाके में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
3 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवती को टावर से नीचे उतारा। नीचे आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के संबंध में परिवार कुछ भी बताने से बच रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महराजगंज : ड्रोन के अफवाहों के बीच अड्डा बाजार में दिखी ड्रोन जैसी वस्तु, पुलिस जांच में अफवाहों का पर्दा हो गया बेनकाबhttps://t.co/37hkwthE74
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 15, 2025


