
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिले।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिले। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
‘हम पार्टनर नहीं, परिवार हैं’
इस मुलाकात के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है।”
वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत को मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में एक स्थायी सहयोगी बताया। वाराणसी में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से वह काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित रह गए। मुझे नहीं लगता कि किसी और प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत मिला होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है, इसलिए वह समझ सकते हैं कि उन्हें इतनी बड़ी जीत क्यों मिलती है।
रोड शो में उमड़ी भीड़
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस लाइन से 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जो होटल ताज तक गया। इस दौरान, हजारों की संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे।
एशिया कप 2025:सुप्रीम कोर्ट का भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकारhttps://t.co/OGLANenYns
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 11, 2025


