
ब्यूरो रिपोर्ट
नेपाल में तख्तापलट के बाद अब सत्ता की कमान सेना के हाथों में है, और देश में एक अंतरिम सरकार के गठन की चर्चा जोरों पर है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
नेपाल में तख्तापलट के बाद अब सत्ता की कमान सेना के हाथों में है, और देश में एक अंतरिम सरकार के गठन की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी युवा पीढ़ी, जिसे Gen-Z के नाम से जाना जाता है, ने नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुशीला कार्की ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
सुशीला कार्की होंगी पहली महिला प्रधानमंत्री?
यह नेपाल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण हो सकता है, क्योंकि सुशीला कार्की देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने के बाद अब पहली महिला प्रधानमंत्री भी बन सकती हैं। Gen-Z ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया और फोन पर सुशीला कार्की को इसकी जानकारी दी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
Gen-Z ने स्पष्ट कर दिया है कि नई सरकार में किसी भी तरह का दखल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा परसाईं, रासपा और राप्रपा जैसे राजनीतिक समूहों को अंतरिम सरकार में कोई जगह नहीं दी जाएगी, और सत्ता की कमान पूरी तरह से सुशीला कार्की संभालेंगी। यह कदम नेपाल में राजनीतिक स्थिरता लाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
एशिया कप 2025:पहले एशिया कप में कुलदीप ने जलाया दीप,चार विकेट झटककर यूएई के खिलाफ दर्ज कराई बड़ी जीतhttps://t.co/10ryPZ8jo2
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 11, 2025


