नेपाल में प्रदर्शनकारियों के सामने नतमस्तक हुए प्रधानमंत्री ओली, पद से इस्तीफे का कर दिया ऐलान

ब्यूरो रिपोर्ट

नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

नेपाल में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला तब आया जब देश में Gen-Z के नेतृत्व में चल रहे हिंसक आंदोलनों ने सरकार को हिलाकर रख दिया था।

ये प्रदर्शन मूल रूप से सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए थे, लेकिन जल्द ही यह प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में बड़े पैमाने पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिसमें संसद भवन और कई प्रमुख नेताओं के आवास भी निशाने पर रहें।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, कई मंत्रियों ने भी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था, जिससे सरकार पर दबाव और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कुछ लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी।

इस इस्तीफे के बाद नेपाल की राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब यह देखना होगा कि देश में अगली सरकार का गठन किस तरह होता है और क्या यह कदम मौजूदा राजनीतिक संकट को शांत कर पाएगा?

फिलहाल अभी भी नेपाल की गाड़ी पटरी पर नहीं आई है, प्रदर्शनकारी लगातार तोड़-फोड़ कर रहें हैं और भ्रष्टाचार तथा मनमानी शासनकाल को जड़ से खत्म करने की राह पर प्रदर्शनकारी अग्रसर हैं।

 

Voice Of  News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *